दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा, 2011 में हाईकोर्ट के बाहर धमाके के लिए की थी रेकी. हाईकोर्ट में धमाका करने आए थे 2 पाकिस्तानी, एक का नाम था गुलाम सरवर. 2009 में जम्मू में बस स्टैंड पर किया था धमाका, 3-4 लोगों की हुई थी मौत, अशरफ ने माना - ISI के अफ़सर नासिर के कहने पर किया था हमला, पाकिस्तान के हैंडलर्स को भेजता था जानकारी. जम्मू कश्मीर में सेना के 5 जवानों की बेरहमी से हत्या की बात क़बूली, हथियार सप्लाई करने की बात भी मानी. दिल्ली में आतंक की बड़ी साजिश नाकाम, आईएसबीटी और दिल्ली पुलिस मुख्यालय की भी रेकी की थी. देखें शतक आजतक.
Pakistani terrorist Mohammad Ashraf, who was arrested by the Delhi Police Special Cell on Tuesday in Laxmi Nagar, has revealed that Inter-Services Intelligence (ISI) of Pakistan was behind the 2009 Jammu bus stand blast. Watch top headlines.