दिवाली पर दीप उत्सव से आज जगमगाएगी अयोध्या, राम की पैड़ी पर प्रजव्वलित होंगे 5 लाख 51 हजार दीप. लेजर शो की रौशनी से सजेगा सरयू का किनारा, दिखाई जाएगी पूरी रामायण. आज दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या में सीएम योगी और गवर्नर आनंदी बेन पटेल भी होंगी मौजूद, दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे अयोध्या. 11 हजार दीपों से सजेगा रामजन्म भूमि परिसर, रामकथा पार्क में भरत मिलाप और राज्यभिषेक का कार्यक्रम. अयोध्या में निकली भगवान राम की झांकी, दिखा भव्य नजारा. देखें नॉनस्टॉप 100.