बिहार में रविवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना व्यक्त की और राज्य सरकार ने इसको लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि भारी से अत्यधिक भारी बारिश ने पूरे राज्य में अब तक 25 लोगों की जान ले ली है. पटना जंक्शन के आसपास जल जमाव के कारण यात्रियों को पटना जंक्शन पहु्ंचने में असुविधा हो रही है. इसी के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए निर्णय लिया गया है कि वे सभी ट्रेनें जिनका पटना जंक्शन पर ठहराव है, उन सभी ट्रेनों का दानापुर जंक्शन पर भी तत्काल प्रभाव से ठहराव दिया जा रहा है. अन्य खबरों के लिए शतक आजतक देखिए.