पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की हलचल तेज हो गई है. बीजेपी-टीएमसी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के पास पहुंचा. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने ममता बनर्जी के खिलाफ एक्शन की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि दीदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ झूठे आरोपों का कैंपेन चला रही हैं. देखें शतक आज तक में आज दिनभर की प्रमुख खबरें.
Politics in West Bengal heats up ahead of the assembly elections in the state. On Friday, a delegation of the Bhartiya Janta Party meet Election Commission, demands action against Chief Minister Mamata Banerjee for running a misinformation campaign & hurling false allegations against Amit Shah. Watch the Shatak to know more.