बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर सियासी रार छिड़ गया है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस बेरिकेड भी तोड़ने की कोशिश की. बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में कानपुर में प्रदर्शन देखने को मिला. बीजेपी युवा मोर्चा ने पंजाब पुलिस पर नियम उल्लघंन का आरोप लगाते हुए केजरीवाल का पुतला भी फूंका. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शतक आजतक.