बकरीद को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिया है, कांवड़ यात्रा के रूट पर खुले में मांस बेचे जाने पर रोक लगाई है. सीएम योगी ने कहा है कि सड़क आवागमन बाधित कर कोई भी धार्मिक गतिविधि न हो. प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर भी रोक लगाई गई है. मौलाना खालिद राशिदी फिरंगी महली ने कहा बकरीद के मौके पर लोग सड़क पर नमाज ना पढ़ें. देखें शतक आजतक.
CM Yogi has given strict instructions regarding Bakrid. Selling meat in the open on the route of the Kanwar Yatra has been banned. The sacrifice of banned animals has also been banned. Watch Shatak Aaj Tak.