लोकसभा में कांग्रेस पार्टी नेता बदल सकती है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने 14 जुलाई को बुलाई बैठक. शशि थरुर और मनीष तिवारी के नेता विपक्ष बन सकते हैं. इसके अलावा गौरव गोगोई के भी नाम पर भी चर्चा चल रही है. वहीं दूसरी तरफ. वहीं दूसरी ओर 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 19 बैठकों का ऐलान किया है. इसके साथ ही संसद में जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल पर 6 अगस्त को चर्चा होगी. गोरखपुर सांसद रवि किशन भी जनसंख्या नियंत्रण बिल पर चाहते हैं बहस. वह 23 जुलाई को लोकसभा में इसपर प्राइवेट बिल पेश करेंगे. देखें वीडियो.
Congress party can change the leader of opposition in Lok Sabha. According to sources, Sonia Gandhi called a meeting on July 14. The name of leaders like Shashi Tharoor, Manish Tewari and Gaurav Gogoi is discussed for this position. On the other hand. On the other hand, the monsoon session of Parliament will start from July 19 to August 13. Watch video.