CBSE बोर्ड परीक्षा पर सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए दसवीं की एग्जाम रद्द कर दिए हैं, वहीं बारहवीं की परीक्षा टाल दी है. 1 जून को स्थिति पर हालात की समीक्षा होगी. छात्रों को परीक्षा के 15 दिन पहले सूचना दी जाएगी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महाराष्ट्र में कोरोना से हालात खराब होने से मिनी लॉकडाउन लागू है. वहीं देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 84 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. एक दिन 1000 हजार से ज्यादा मौत के मामले सामने आए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग हरकत में आया है. 16 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. देखें शतक.
India recorded 1,84,372 new Covid-19 cases in the highest single-day spike ever since the pandemic began last year. Meanwhile, a total of 1,027 people succumbed to the Covid-19 infection in the last 24 hours, pushing the death toll to 1,72,085. CBSE Class 10 examinations have been cancelled and Class 12 examinations have been postponed over the second wave of Covid-19 in India worsening every day. Watch this episode of Shatak Aajtak.