महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. बीते 24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी है. शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. महाराष्ट्र में होटल, रेस्टोरेंट में अब लोगों के जुटने की इजाजतन हीं है. पार्क, बगीचे और खेल के मैदान भी इस दौरान बंद रहेगे. सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से बातचीत भी की है. वहीं बीजापुर नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए हैं. एक जवान अब तक लापता है. वहीं दिल्ली में नक्सल अटैक पर हाई लेवल बैठक चल रही है. नक्सली अटैक की जांच अब एनआईए कर सकती है. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.
India recorded 93,249 new coronavirus cases in the last 24 hours, with which its overall caseload soared to 1,24,85,509. Meanwhile, with 513 new deaths, the death toll surged to 1,64,623. Maharashtra reports 57,074 new Covid-19 cases, 27,508 recoveries, and 222 deaths in the last 24 hours. The Maharashtra government on Sunday announced a slew of new restrictions, including a weekend lockdown and a night curfew in the state, amid an unprecedented surge in coronavirus cases. Watch this episode of Shatak Aajtak.