महाराष्ट्र-गुजरात में निसर्ग तूफान की आहट हुई तेज, तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी. निसर्ग तूफान के पहुंचने से पहले मुंबई में बारिश शुरू. मुंबई समेत उत्तर महाराष्ट्र में तूफान के ज्यादा असर की आशंका. अरब सागर में कोस्ट गार्ड के जहाज और विमानों की लगातार चौकसी. मालवाहक जहाजों और मछुआरों को कर रहे हैं तूफान से अलर्ट.