कल दीपिका पादुकोण की NCB में पेशी, ड्रग्स कनेक्शन को लेकर हीरोइन नंबर वन से सवाल पूछेगी जांच एजेंसी. पहले अकेले दीपिका पादुकोण से होगी पूछताछ, फिर करावाया जाएगा क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा से आमना-सामना. करिश्मा से आज भी NCB ने छह घंटे तक दागे हैं सवाल, जांच एजेंसी ने कल भी पूछताछ के लिए बुलाया. NCB की पूछताछ से पहले बढ़ी दीपिका की मुसीबत, ड्रग्स चैट वाले ग्रुप की एडमिन थी रील लाइफ की मस्तानी. देखें शतक आजतक.