नई दिल्ली सीट से आज नामांकन नहीं भर सके अरविंद केजरीवाल. रोड शो के चलते उन्हें देरी हो गई. अरविंद केजरीवाल अब कल पर्चा भरेंगे. केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर से गोल डाकखाना तक किया भव्य रोड शो. उनके साथ में उनके सैकड़ों समर्थक चले. घर से निकलने से पहले केजरीवाल की मां ने बेटे का तिलक किया. पांव छूकर लिया आशीर्वाद. और जानकारी और अन्य बड़ी खबरें जानने के लिए देखें वीडियो.
Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) supremo Arvind Kejriwal, who was supposed to file his nomination for the upcoming Delhi Assembly election on Monday, will now be doing so on Tuesday as he failed to reach the Election Commission office on time due to the massive roadshow. For more details and other important news watch shatak aajtak.