Delhi-NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार सुबह तेज बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार जताए थे और सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है. बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया है.दिल्ली के विभिन्न इलाकों समेत आसपास के नोएडा और गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश सुबह से शुरू हो गई. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.
Giving respite from the long scorching heat, Delhi-NCR received heavy rainfall on Tuesday. The rains have brought respite from the humid and hot weather. Heavy rainfall and thunderstorms lashed parts of Delhi-NCR early morning. Though the rains gave relief to the people but it resulted in heavy traffic jam in many areas of NCR. Watch this episode of Shatak Aajtak.