100 करोड़ की वसूली के आरोप में घिरे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गृहमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अनिल देशमुख ने दिल्ली का रुक किया, उनकी मुलाकात अब प्रफुल्ल पटेल से होनी है. वहीं महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री दिलीप पाटिल बने हैं. दिलीप पाटिल का मौजूदा मंत्रालय एनसीपी को मिलेगा. अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद रवि शंकर प्रसाद ने हमला बोलते हुए कहा कि ठाकरे सरकार ने शासन चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है. वहीं बंगाल के अउसग्राम में बीजेपी उम्मीदवार कलिता माझी के जुलूस पर हमला हुआ है. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप है. वहीं पश्चिम बंगाल में कल तीसरे चरण की वोटिंग होगी. कुल 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Monday forwarded Home Minister Anil Deshmukh's resignation to Governor Bhagat Singh Koshyari and informed him that Nationalist Congress Party (NCP) leader Dilip Walse Patil will now take charge of the state Home department. Dilip Walse Patil is currently Mahrashtra's minister for labour and excise. Watch this episode of Shatak Aajtak.