करीब दो महीने से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. करीब 2 महीने से जारी किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री ने यह साफ कर दिया है कि तीनों कृषि सुधार कानून वापस नहीं लिए जाएंगे. इस बयान के बाद किसान और केंद्र सरकार के बीच तकरार और बढ़ गई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि कानून वापसी से कम पर कोई समझौता नहीं होगा. वहीं NIA के समन पर दिल्ली बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक हुई. 26 जनवरी को किसान दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
The government on Sunday stood by it's stand that it will not repeal the new farm laws and urged the protesting farmers to hold a clause-by-clause discussion on the agricultural reform in the next round of meeting January 19. Watch video to know more.