कृषि कानून के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन चल रहा है. पंजाब के बरनाला में केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं अमृतसर में किसानों ने रेल रोको आंदोलन को हवा दी है. महिलाओं ने रेलवे ट्रैक को ठप कर दिया है. पंजाब के तरनतारन में 500 ट्रैक्टरों पर बैठकर किसान कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाले तो केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस के 10 विधायक और एक सांसद ने भी रैली निकालकर कृषि कानून का विरोध किया. देखिए शतक, सईद अंसारी के साथ.