कृषि कानून के मसले पर किसानों का विरोध लगातार चल रहा है. इस आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से कोशिशें जारी हैं और इसी कड़ी में अब से कुछ देर में किसान संगठनों और सरकार के बीच फिर बातचीत होगी. सरकार से बातचीत के लिए किसान नेता विज्ञान भवन के लिए निकल चुके हैं. विज्ञान भवन के रास्ते में बस में किसानों ने आजतक को बताई मन की बात, कहा- रास्ता निकलने की उम्मीद लेकिन सारी यूनियनों को बुलाने की गुजारिश. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शतक आजतक.
The protesting farmers will be holding another round of talks with the Centre today after the meeting on December 1 failed to bear any results. A delegation of the farmer groups will be meeting Agriculture Minister Narendra Singh Tomar today. The farmers have left for Vigyan Bhawan for the meeting. Watch Shatak AajTak.