दिल्ली में उपद्रव को गृह मंत्रालय सख्त, उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली में दर्ज हुई 22 FIR. दिल्ली के अलग अलग थानों में केस दर्ज. क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को सौंपी जाएगी जांच, हिंसा के पीछे जो लोग हैं उनका पता लगाया जाएगा, दोपहर 2.30 बजे पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिल्ली में कल ट्रैक्टर परेड के दौरान की गई हिंसा के बाद सिंघु बॉर्डर पर आज किसान नेताओं की बैठक, आगे की रणनीति पर मंथन. देखें शतक आजतक.
Twenty-two FIRs have been registered in connection with the violence that broke out in the national capital during the farmers' protest on Tuesday - the day when the country was celebrating the 72nd Republic Day.