जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान लगातार अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के मेंढर में सरहद पर एक ड्रोन दिखा है. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान जासूसी कर रहा है. वहीं भारतीय नौसेना ने थाईलैंड और सिंगापुर के साथ साझा युद्धाभ्यास किया है. अंडमान के समंदर में एक्सरसाइज की गई है. देखें शतक, नवज्योत रंधावा के साथ.
A flying object was spotted near the Line of Control in Mendhar sector of Pooch district in Jammu and Kashmir on Sunday morning . The object was seen flying over the Indian territory. However, it is not yet clear if the object was a drone. Watch Shatak.