Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. एक तरफ जहाँ 8 शूटरों के बारे में नई जानकारी सामने आई है वहीं अब सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. दरअसल लॉरेंस से 5 करोड़ फिरौती वसूलने वाला गैंगस्टर डागर टारगेट था लेकिन फेल हुए तो मूसेवाला को मार डाला. बताया जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या के बाद गैंग का अगला टारगेट गैंगस्टर अमित डागर था. डागर वही गैंगस्टर है, जिसने लॉरेंस से भी मांगी फिरौती थी. शतक आजतक में देखें देश और दुनिया से जुड़ी बाकी बड़ी खबरें.
In less than 24 hours after Sidhu Moosewala security was curtailed by the government, Moosewala, 28, with a huge fan base running into millions, was shot dead near his village in Mansa district. Watch this video to know about the whole planning of this murder and who all were involved?