दक्षिण पश्चिम भारत के महाराष्ट्र में सरकार की वापसी के बाद बीजेपी ने अब दक्षिण भारत की तरफ कदम बढ़ाया है. बीजेपी की नजर तेलंगाना पर है जहां अगले साल चुनाव है और आज से तेलंगाना में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. पीएम मोदी, अमित शाह, समेंत बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री कार्यकारिणी में शामिल हो रहे हैं. राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. कल हैदराबाद में ही पीएम मोदी की रैली भी है. दो दिनों की बैठक में आर्थिक-राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होनी है और पारित होना है. बीजेपी के टारगेट पर एक बार फिर वंशवाद की राजनीति रहने वाली है..राजनीतिक प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे. देखें वीडियो.
The BJP’s decision to hold its two-day national executive meet in Hyderabad was a declaration of war for Telangana against the ruling TRS led by K Chandrashekar Rao. Watch this video to know more.