हाथरस में दिनभर चले सियासी बवाल के बीच पीड़िता के परिवार ने आजतक से दर्द साझा किया है. पीड़ित परिवार ने सरकार से सुरक्षा मांगी है. पीड़ित परिवार ने एक बार फिर न्यायिक जांच की मांग भी दोहराई है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड जज के निर्देशन में सच्चाई को सामने लाया जाए. देखिए शतक, सईद अंसारी के साथ.