हाथरस कांड पर देश में उबाल देखने को मिल रहा है. हाथरस केस पर सियासत शहर दर शहर बढ़ रही है. अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. मुंबई में कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला तो दिल्ली में भी कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं लखनऊ में समाजवादी पार्टी के यूथ विंग और महिला मोर्चा ने योगी सरकार के आवास के सामने पुतला दहन किया. पुलिस ने लाठियां भी चलाई. दिल्ली में लेफ्ट के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. हाथरस के गुनाहगारों पर एक्शन लेने की मांग उठ रही है. देखिए शतक.
Workers of several opposition parties protested in parts of Uttar Pradesh Wednesday against the gangrape of a 19-year-old Dalit woman, who died at a Delhi hospital a fortnight after being brutalized by four men, as tempers ran high in her village in Hathras district during a visit by BJP leaders. Watch Video.