देश भर में कोरोना का कहर जारी, नए मामले 1 लाख 61 हजार से ज्यादा. 1 दिन में कोरोना से 879 लोगों की मौत, अब तक 1 लाख 71 हजार लोगों की जा चुकी है जान. बढ़ रही है सक्रिय मरीजों की संख्या, देश भर का आंकड़ा 12 लाख 64 हजार के पार. 24 घंटे में 97,000 से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ, कोरोना के कुल आंकड़े 1 करोड़ 36 लाख के पार. कोरोना टीकाकरण भी जारी, अब तक 10 करोड़ 85 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन. देखें शतक आजतक.
The cumulative number of COVID-19 vaccine doses administered in the country has crossed 10.85 crores, the Union Health Ministry said on Tuesday.