जम्मू-कश्मीर में सेना के एंटी-टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं. रविवार को भी दो और गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने दो बाहर के रहने वाले मजदूरों की हत्या कर दी. कुलगाम में हुए आतंकी हमले की जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी पुष्टि कर दी है. जानकारी के अनुसार, कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकियों ने गैर स्थानीय मजदूरों के घर में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. मृतक के नाम राजा और जोगिंदर हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बीच भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग की गई है. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.
Unidentified terrorists shot down two non-local laborers and injured another in the Kulgam district of South Kashmir on Sunday. Eleven civilians have been murdered by terrorists in Kashmir in the last 15 days. The gunmen entered the rented accommodation of the laborers at Laran Gangipora Wanpoh in Kulgam and fired upon them. As per sources, three laborers received bullet injuries. Two of them died on the spot. The incident happened near the residence of a former MLA. Watch this episode of Shatak Aajtak.