लखीमपुरखीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की हो सकती है गिरफ्तारी, 10 घंटे से ज्यादा समय से जारी है पूछताछ. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से SIT ने पूछे करीब 40 सवाल, कई सवालों का जवाब नहीं पाया आशीष मिश्रा. पूछताछ के दौरान अपने वकील के साथ मौजूद रहा आशीष मिश्रा, एसआईटी के सामने 10 लोगों के बयान का हलफनामा भी पेश किया. एसआईटी ने आशीष मिश्रा से पूछा- 3 अक्टूबर को दिन में 2 बजकर 36 मिनट से तीन बजकर 30 मिनट पर कहां थे. सबूत नहीं दे पाया आशीष. लखीमपुर खीरी में बीजेपी दफ्तर में जुटे आशीष मिश्रा के समर्थक, आशीष के पक्ष में की जमकर नारेबाजी. देखें शतक आजतक.
Union Minister of State for Home Ajay Misra's son Ashish Misra appeared on Saturday before Uttar Pradesh Police in connection with the Lakhimpur Kheri violence that killed eight people, including four farmers. His interrogation is going on at the Crime Branch office in Lakhimpur Kheri police lines. Uttar Pradesh Police have been interrogating Ashish Misra for the last ten hours.