महाराष्ट्र के नासिक अस्पताल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. ऑक्सजीन लीक होने से 22 मरीजों की मौद हो गई, जिसके बाद पीएम मोदी ने दुख जताया है. नासिक हादसे पर सीएम उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, वहीं एक दिन में ही 187 लोगों ने जान गंवा दी. वाराणसी में वहीं कोरोना के 2,500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, कानपुर में भी कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है. देखें शतक.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray has ordered a high-level inquiry into the oxygen leak incident at the Zakir Hussain Hospital in Nashik which led to the death of 22 patients. The chief minister has also announced Rs 5 lakh each to the families of the deceased. More than 33,000 Coronavirus cases reported in a day in UP and 187 people have lost their lives to the deadly Covid-19 virus. Watch the Shatak Aajtak.