Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में अब शिंदे की ताजपोशी की जा चुकी है. महारशक्तृ के नए मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे का नाम सभी के जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र के सियासी महाभारत का पटाक्षेप एकनाथ शिंदे की ताजपोशी के साथ भले ही हो गया हो, लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में उद्धव गुट की नई अर्जी की सुनवाई के लिए कोर्ट ने तुरंत इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि 11 जुलाई को ही सुनवाई होगी. शक्ति परीक्षण पर भी रोक नहीं लगेगी. देखें ये वीडियो.
After days of high drama and quite a few twists, Shiv Sena rebel leader Eknath Shinde was sworn in as the new chief minister of Maharashtra and BJP leader Devendra Fadnavis as his deputy. Watch this video to know that what will be the Uddhav Thackeray's next step in Maharashtra politics.