पश्चिम बंगाल के हड़ताली डॉक्टरों से ममता बनर्जी ने काम पर लौटने की अपील की. ममता बनर्जी ने मरीजों की सेहत का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सभी मांगें मान ली गई हैं और साथ ही कहा कि हड़ताल से बंगाल की छवि खराब हो रही है. ममता ने डॉक्टरों पर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर बातचीत के लिए बुलाने पर भी नहीं आए.
While addressing a press conference in Kolkata, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee appealed to all doctors to resume work as thousands of people are awaiting medical treatment. CM Mamta said that this strike is misguiding the representation image of Bengal. She also targeted the protesting doctors and said we have accepted all their demands.