उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. समाजवादी पार्टी के एमएलसी अमित यादव के घर में युवक की हत्या कर दी गई. हत्या तब हुई, जब बर्थडे पार्टी चल रही थी. एमएलसी के हजरतगंज इलाके के स्थित लाप्लास अपार्टमेंट में वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस तहकीकात पुलिस जुटी हुई है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना मामलों को लेकर प्रशासन एक्शन में है. सार्वजनिक जगहों पर रैंडम टेस्टिंग शुरू की गई है. फरिदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू की गई है. दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़ने पर पड़ोसी राज्यों की चिंता बढ़ गई है. देखें शतक, नवज्योत रंधावा के साथ.