टीम मोदी में बड़े विस्तार के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला, 23 हजार करोड़ के हेल्थ इमरजेंसी पैकेज का ऐलान. कोरोना को हराने के लिए सरकार ने बनाया 9 महीने का प्लान, 2 लाख 44 हजार नए बेड की तैयारी. विस्तार के बाद मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों को भरोसा, मंडियों के जरिए पहुंचेगा 1 लाख करोड़. नहीं रद्द होंगे कृषि कानून, सरकार ने एक बार फिर किया साफ-, किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील. कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ली मंत्रिमंडल की बैठक, कामकाज को लेकर हुई चर्चा. शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में हैं मोदी के दिग्गज, एक के बाद एक ज्यादातर मंत्रियों ने संभाला कामकाज. कामकाज संभालने से पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भगवान को किया याद, विधि विधान से की पूजा पाठ. नए कानून मंत्री किरण रिजुजू भी पहुंचे दफ्तर, नए जिम्मेदारी से पहले बौद्ध भिक्षु से लिया आशीर्वाद. देखें शतक आजतक.
In its first meeting on Thursday, the new Union Cabinet approved a Rs 23,123-crore package to boost emergency health infrastructure in the country to tackle the Covid-19 pandemic following the second wave of infections. Briefing the media about the Cabinet decisions, Union Health Minister Mansukh Mandaviya said the Cabinet has approved a package worth Rs 23,123 crore to help the states improve their emergency health infrastructure.