मध्य प्रदेश के श्योपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पीड़ितों की जबरदस्त नाराजगी का सामना करना पड़ा. मंत्रीजी से शिकायत करने पहुंचे पीड़ितों को जबरन हटाती दिखी पुलिस. जिसके बाद जमकर बरपा हंगामा, धक्का मुक्की के बीच तोमर को बचाने लिए सुरक्षाबल को बनाना पड़ा घेरा. सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जैसे तैसे गाड़ी में बैठाया, जिसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले की गाड़ी पर पथराव किया गया और कीचड़ फेंका गया. वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी श्योपुर में हेलीकॉप्टर से लिया सैलाब प्रभावित इलाके का जायजा लिया. देखें वीडियो.
Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar was on Saturday mobbed by angry locals and mud was hurled at his motorcade as he visited the flood-affected Sheopur city. The city is part of his Morena Lok Sabha constituency in north Madhya Pradesh which was lashed by heavy rains earlier this week. Watch video.