नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत और तेज हो गई है. कई पार्टियों ने समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. एनसीपी ने अपने बयान में कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन में उनके नेता नहीं आएंगे. आरजेडी और जेडीयू ने भी बहिष्कार का ऐलान किया है. देखें शतक आजतक.
Politics has intensified over the inauguration of the New Parliament Building. The NCP said in its statement that its leaders will not attend the inauguration ceremony. Watch Shatak Aaj Tak.