प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. कोलकाता के ऐतिहासिक बिग्रेड ग्राउंड में पीएम मोदी ने मेगा रैली को संबोधित किया, जहां लाखों की भीड़ उन्हें सुनने पहुंची. टीएमसी राज पर उन्होंने जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि अब बंगाल में असल परिवर्तन होगा. वहीं सीएम ममता बनर्जी के हावड़ा में स्कूटी चलाने पर तंज कसा और कहा कि अब आपकी स्कूटी नंदीग्राम में गिरेगी. वहीं सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध मार्च किया और पीएम मोदी के बदलाव के दावों का खंडन किया. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.
Prime Minister Narendra Modi trained his guns at the Mamata Banerjee-led Trinamool Congress while addressing an election rally of the BJP in Kolkata's Brigade Ground. Accusing the two-time chief minister of betraying the people of West Bengal, the PM said the BJP will bring "Asol Poribortan" if voted to power. Watch video to know more.