राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर सेविपक्ष पर प्रहार किया. पीएम ने कहा कि इन्हें(विपक्ष) टुकडे टुकड़े गैंग के समर्थन वाला ओल्ड इंडिया चाहिए न की न्यू इंडिया. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने लिंचिंग की घटनाओं पर भी चिंता जताई लेकिन साथ ही कहा कि कांग्रेस ऐसे मुद्दों पर तेरी हिंसा मेरी हिंसा ना करे. पीएम मोदी आज राज्यसभा में बोल रहे थे. देखें शतक आजतक और जानें अब तक की सभी बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi, today addressed the Rajya Sabha and slammed opposition. He criticized Congress for doing politics which divides the Nation. PM Modi also broke his silence on lynching in Jharkhand, encephalitis horror in Bihar and slammed the Opposition for blaming EVMs for their defeats in elections. Talking about the lynching, PM Modi said the incident pained him but it is unfair to blame the entire state for it. Watch video for details.