सागर की रैली से पीएम नरेंद्र मोदी का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला, बताया कांग्रेस का वफादार वॉचमैन. पीएम बोले-2004 में राहुल पर परिवार को भरोसा नहीं था इसलिए वफादार वॉचमैन को कुर्सी पर बिठाया. पीएम ने विरोधियों पर नामपंथी, वामपंथी और दाम-दमनपंथी बोलकर किया हमला. खुद को बताया विकासपंथी. वहीं अशोक गहलोत के एक्टर कहने पर मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि एक्टर से आगे ये कुछ सोच ही नहीं पाते हैं.
Prime Minister Narendra Modi addresses an election rally in Sagar Madhya Pradesh. Prime Minister Narendra Modi targeted on congress during this rally. PM Modi stated Manmohan Singh as Loyal Watchman of Congress.