पंजाब के सीएम चन्नी और उनके मंत्री आज करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए रवाना, जत्थे में 14 लोगों को मिली इजाजत. नवजोत सिंह सिद्धू को आज करतारपुर जाने की नहीं मिली इजाजत, तीसरे जत्थे में 20 नवंबर को करेंगे दर्शन. पंजाब के आप विधायक भी कल करतारपुर साहिब जाएंगे, सांसद भगवंत मान के जाने का भी प्रोग्राम. 20 महीने बाद खुला करतारपुर कारिडोर, कल पहले दिन 28 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, पाकिस्तानी अधिकारियों ने सम्मानित कर विदा किया. करतारपुर कॉरिडोर खुलने से पंजाब में जश्न का माहौल, लुधियाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं की आतिशबाजी. देखें शतक.
Punjab CM Channi and his ministers on Thursday left for Gurdwara Darbar Sahib at Kartarpur in Pakistan through a visa-free corridor for offering prayers at the shrine dedicated to Sikhism founder Guru Nanak Dev.