हिमाचल में CM पद की रेस तेज हो चली है. इस बीच प्रतिभा ने सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब हमने हिमाचल में वीरभद्र सिंह कार्ड खेला तब जाकर जनता ने हमारा साथ दिया. प्रतिभा सिंह ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत भी की है.
The race for the post of CM in Himachal has intensified. Meanwhile, Pratibha has indicated towards her claim for the post of CM. Watch this video to know more.