राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि नवंबर तक गरीबों को मुफ्त में राशन मिलेगा. इससे 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. पीएम मोदी के ऐलान पर सियासत सरपट सुलग उठी. आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई की बजाय सरकार का ध्यान बिहार चुनाव पर है. गरीबों के लिए प्रधानमंत्री के ऐलान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि ये राहत काफी नहीं है. साथ ही उन्होंने न्याय योजना लागू करने की मांग की. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखें शतक आजतक.