फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के केस में नया मोड़ आ गया है. विकास मालू की पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. अगस्त 2022 में पैसे को लेकर सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच हुए विवाद का हवाला भी दिया है. विकास मालू की पत्नी के मुताबिक- सतीश कौशिक ने 15 करोड़ रुपये विकास मालू को दिए थे. देखें शतक आजतक.
A new twist has come in Satish Kaushik's death case. Vikas Malu's wife has made serious allegations against her husband. She told that in August 2022, there was a dispute between Satish Kaushik and Vikas Malu regarding money. Watch Shatak Aaj Tak.