उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से कुल मरने वालों की संख्या 98 हो गई है. अकेले यूपी में 72 लोगों की मौत- सहारनपुर में 48, मेरठ में 18 जबकि कुशीनगर में 8 लोगों की मौत. सरकार के आदेश के बाद यूपी में हरकत में आया प्रशासन, 20 से ज्यादा जिलों में ताबड़तोड़ छापे- 175 लोगों को किया गिरफ्तार. छापेमारी में जब्त की 9 हजार लीटर अबैध शराब. देखें दिनभर की बड़ी खबरें.
Police have conducted raids at several places in Uttar Pradesh. 175 persons have been arrested so far in connection with the hooch tragedy in the state that has claimed over 100 lives. The death toll in Uttar Pradesh and Uttarakhand hooch tragedy continues to rise.As per records, maximum deaths have been reported from Saharanpur. Watch this video for all the latest updates.