बाबरी विध्वंस की बरसी पर देशभर में प्रदर्शन किया गया. हिंदूवादी संगठनों ने शौर्य दिवस मनाया तो विरोधियों ने काला दिवस बताया. दिल्ली के जंतर-मंतर पर शिवसेना ने बड़ा प्रदर्शन और मार्च किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झ़ड़प हुई. दिल्ली में करोलबाग के हनुमान मंदिर में बीजेपी ने यज्ञ का आयोजन किया. राम मंदिर निर्माण के लिए 108 कार्यकर्ताओं ने आहुति दी. गुरुग्राम में हिंदू संगठनों ने हाथों में तलवार लेकर शौर्य दिवस मनाया.
December 6 is the 26th anniversary of the demolition of the Babri Masjid. The Vishwa Hindu Parishad (VHP) and Bajrang Dal have declared to observe the day as Shaurya Diwas (day of bravery) and Vijay Diwas (day of victory). The Muslim organisations, on the other hand, has claimed that they will observe black day. People of different walks of life were seen walking in solidarity to mark their fight against communalism, fascism and also mark their protest against the demolition of Babri Masjid in 1992.