अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की समयसीमा तय कर दी है. नवंबर में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, जरुरत पड़ी तो हर रोज एक घंटे ज्यादा और शनिवार को भी होगी कोर्ट की कार्यवाही. मामले में बहस पूरी होने के बाद फैसला लिखने में चार हफ्ते का वक्त लगेगा यानी नवंबर के तीसरे हफ्ते में साफ हो सकती है तस्वीर. साधु संतों और बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने सुप्रीम कोर्ट के समयसीमा तय करने का स्वागत किया है. वहीं, बीजेपी ने भी कोर्ट के रुख का स्वागत करते हुए कहा कि अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, मोदी है तो मुमकिन है. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहे शतक आजतक.