महामारी कोरोना वायरस की मार पूरी दुनिया झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 873 पहुंच गयी वहीं 19 लोगों ने जान गंवा दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना से डरे नहीं स्वास्थ्य विभाग है पूरी तरह तैयार. संकट के बीच कोरोना मरीजों के लिये एम्स में तैयार किया गया स्पेशल वॉर्ड. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आर्थिक मदद करने का आह्वान किया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सभी सांसदों से ट्वीट कर अपील की है. ट्वीट में लिखा- एक माह का वेतन पीएम केयर्स फंड में देकर कोरोना के खिलाफ जंग में करें सहयोग. देखिए शतक आजतक