भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद 82 हजार के करीब पहुंच चुकी है, जबकि इससे होने वाले मौत की संख्या 2 हजार 649 हो चुकी है. अच्छी खबर ये है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद भी तेजी से बढ़ती जा रही है. अबतक 27 हजार 920 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां पर कोरोना के 1576 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 49 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक 1068 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 29 हजार 100 केस हो गए हैं. देखिए शतक आजतक.
The coronavirus case count in India has crossed the 82,000-mark with the death toll nearing 2,700. 1,576 new Covid-19 cases and 49 deaths reported in Maharashtra today, taking the total number of cases to 21,467 and toll to 1,068. Total 6,564 patients have been recovered/discharged in the state so far, says Maharashtra Health Department. Watch Shatak Aajtak.