देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच चुका है. अबतक 820 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे भयानक प्रहार, अब तक 8 हजार 68 लोग कोरोना संक्रमित और 342 लोगों की मौत. कोरोना संक्रमण से कराह रहा है गुजरात, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 3 हजार 71 पहुंचा और 133 लोगों की गई जान. दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2 हजार 600 के पार पहुंची, 54 लोगों की हुई मौत. वहीं 868 लोग अब तक हुए ठीक. मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 2 हजार 96, 99 लोगों की मौत और 210 लोग हुए ठीक. उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की संख्या पहुंची 1843, अबतक पूरे सूबे में 29 लोगों की मौत. शतक आजतक में जानिए अपने शहर के हाल.