दिल्ली-एनसीआर में हॉटस्पॉट सील किए जाने का आज पहला दिन है. प्रभावित इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा देखने को मिल रहा है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के बीच बैठक होनी है जिसमें लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी. बिहार के सीवान में एक ही परिवार से कोरोना के 4 मामले सामने आए. ये परिवार ओमान से आए एक शख्स के संपर्क में आया था. बिहार में अब तक कोरोना के कुल 43 मरीज पाए गए है. राजस्थान में भी कोरोना ने 30 नए मामले मिले, जिसके बाद राज्य में अब कोरोना के कुल 413 मामले हो गए हैं. देखिए शतक आजतक.
Today is the first day of hotspot sealing in Delhi-NCR. Police is deployed in the affected areas. Today a meeting is to be held between Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and LG in which there will be a discussion about the lockdown. In Siwan of Bihar, 4 cases of corona were reported from the same family. This family came in contact with a person who came from Oman. A total of 43 corona patients have been found so far in Bihar. Watch Shatak Aajtak.