नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में जारी हिंसक कोहराम में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली से सटी यूपी की सीमा सील की गई. ड्रोन और CCTV से रखी जा रही है नजर. असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर सख्ती होगी. दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. दिल्ली हिंसा में अब तक 56 पुलिसवालों समेत करीब 200 लोग जख्मी हो गए हैं. DCP और ACP भी घायल हैं. देखिए शतक आजतक.
Amid violence over the amended citizenship law, the district administration here has sealed three borders adjoining northeast Delhi and shut down bars and pubs in Ghaziabad, officials said on Tuesday. District Magistrate Ajay Shankar Pandey told PTI that Section 144 of CrPC has been imposed in the district. Watch Shatak Aajtak.