जम्मू कश्मीर के दौरे पर श्रीनगर पहुंचा यूरोपियन यूनियन के 23 सांसद, दो दिनों दिनों तक 370 की विदाई के बाद के हालात का लेंगे जायजा. EU के 23 सांसदों ने श्रीनगर में लिया हालात का जायजा, डल झील में शिकारे का उठाया आनंद. सेना के जवानों और अधिकारियों से मिले EU के सांसद, घाटी के हालात को लेकर की बातचीत. यूरोपीय यूनिय़न के सांसदों ने जम्मू कश्मीर के सरपंचों से भी की मुलाकात, 370 की विदाई के बाद का जाना हाल. यूरोपीय सांसदों के घाटी दौरे को लेकर सियासी घमासान, राहुल और प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें शतक आजतक.