2019 के चुनाव में हिंदू आतंकवाद का मुद्दा गूंज रहा है. सोमवार को वर्धा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी ने हिंदू आतंकवाद के नाम पर हिंदुओं को बदनाम किया है. पीएम मोदी ने हिंदू आतंकवाद को चुनाव प्रचार मुद्दा बनाया. पीएम ने कहा कि हिंदू आतंकवाद की बात तो कभी ब्रिटिश इतिहासकारों ने भी नहीं लिखी. पीएम मोदी ने NCP और शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा कि अजित पवार के हाथों शरद पवार हिट विकेट हो चुके हैं.
The issue of Hindu terrorism is echoing in the elections of 2019. On Monday, PM Modi in Wardha said that Congress and NCP have defamed Hindus in the name of Hindu terrorism. PM Modi created an election campaign for Hindu terrorism. The PM said that even the Britishers have not even written about Hindu terrorism in history. PM Modi targeted the NCP and Sharad Pawar and said that Sharad Pawar has been hit wicket by Ajit Pawar.